ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज इयान चैपल ने ‘अत्यधिक भावनात्मक स्वभाव’ का इस्तेमाल सकारात्मक तरीके से करने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इससे प्रतिभाशाली टीम के निर्माण में मदद मिली और विदेशों में टीम को सफलता दिलाने में भी यह मददगार रहा।
चैपल ने कहा, ‘जब वह पहली बार कप्तान बने, खासकर टेस्ट टीम के तो मुझे लगा कि उनका अत्यधिक भावनात्मक स्वभाव उनकी नेतृत्व क्षमता के लिए हानिकारक हो सकता है। इसके उलट उन्होंने अपनी भावनाओं का इस्तेमाल इस तरह से किया कि वह टीम के खिलाफ नहीं गया। ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि वह खेल में अपने दृष्टिकोण को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं। ’
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम कोहली की कप्तानी में ‘बहुमुखी प्रतिभा की धनी’ हुई है जिससे टीम ने विदेशों में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, ‘कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम की एक और खासियत लगातार अच्छा प्रदर्शन करना रहा है। तीनों प्रारूप की अलग-अलग चुनौतियों के बाद भी टीम लगातार जीत दर्ज कर रही है। टीम बहुमुखी प्रतिभा की धनी हो गयी है जिससे वे विदेशों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा, कोहली के नजरिए ने बदली टीम इंडिया की तस्वीर
• Jigyasa kunj