फैन्स के लिए खुशखबरी, लॉकडाउन के बीच एक साथ कॉमेडी करते नजर आएंगे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर

वैसे तो इन दिनों पूरा देश लॉकडाउन है। कोई भी घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है। ऐसे में लोगों का सबसे बेहतरीन टाइमपास है टीवी। लोग इन दिनों खूब टेलीविजन देख रहे हैं। जिसके चलते लोगों की डिमांड पर 90 के दशक के सीरियल 'रामायण' और 'महाभारत' का एक बार फिर से प्रसारण किया जा रहा है। तो वहीं बच्चों के पसंदीदा शो 'शक्तिमान' का प्रसारण भी जल्द ही होने वाला है। इस खबर से टेलीविजन के फैन्स के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं अब टेलीविजन प्रेमियों के लिए एक और अच्छी खबर है।