शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल के पास जाकर गोली चलाने वाले आरोपी कपिल गुर्जर को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वारदात में इस्तेमाल पिस्टल उसने सात साल पहले अपने भाई सचिन की शादी में फायरिंग करने के लिए खरीदी थी। तभी से पिस्टल उसके पास थी। पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी कि कपिल ने पिस्टल किससे और कितने रुपये में खरीदी। इसके अलावा वह किसी संगठन से जुड़ा तो नहीं था।
शाहीन बाग फायरिंगः कपिल गुर्जर ने पूछताछ में किए कई अहम खुलासे, सामने आया 'दूध कनेक्शन'